(Author: नेहा शर्मा – दुबई)
तुम हुस्न परी, तुम जाने जहाँ, तुम सबसे हसीन, तुम सबसे जवां, सौंदर्य साबुन निरमा,
नही मैं बिल्कुल भी निरमा का ऐड नही कर रही हूं, परंतु सोनाली बेन्द्रे को इस ऐड में देखकर सबने यही सोचा था एक समय पर कि हो न हो यह निरमा का कमाल है जिसकी वजह से सोनाली इतनी सुंदर है। परन्तु तब यह कहाँ समझा जाता था कि यह तो सिर्फ ऐड का कमाल है। परन्तु हां एक बात तो सत्य है कि त्वचा खिली खिली जरूर थी और उसका एक कारण था होम रेमेडीज यानी घरेलू नुस्खे।
घरेलू नुस्खों में वाकई वह ताकत है जो किसी भी स्वदेशी अपनाई हुई चीजों में नही मिलती है। आपको याद होगा बचपन में कैसे माँ और दादी माँ हमारी हर एक समस्या का समाधान चुटकीयो में निकाल लाती थी। पेट दर्द हो या शरीर पर खूब सारे बाल, बाल लंबे न हो रहे हो, नाखून कमजोर हो, शरीर में खून की कमी हो, या फिर त्वचा पर निशान बन गए हो, नुस्खा उँगलियो पर रहता था और मानो उनका नुस्खा किसी जादू की तरह कार्य करता हो। कोई भी परेशानी हो चुटकियों में गायब। है न यह कमाल की बात
बस कुछ ऐसे ही नुस्खे आपको वेबसाइट पर मिलेंगे। समझिए आपकी समस्याओं का निवारण। या फिर समझिए एक प्रयास है जो हमारी दादी नानी के नुस्खों को जीवित करने के प्रयास का माध्यम है। आजकल डॉक्टर इन्ही नुस्खों को बताने व अपलाई करने की मोटी रकम ले लेते हैं। कैसा लगेगा न जब हमें यह सब एक ही स्क्रोल पर, एक ही जगह पर उपलब्ध होगा। सिर्फ यही नही आप अपनी दादी नानी की बताई गई रेमेडी भी इस वेबसाइट के माध्यम से बहुत से लोगो तक पंहुचा सकते हैं। आप वेबसाइट पर दिए गए व्लोग में लिख सकते हैं।
व्लोग के सिवाय यहां आप होम रेमेडीज के स्किन केअर प्रोडक्ट भी रीजनेबल प्राइस में ले सकते हैं। साथ ही आपको महसूस होगा कि इन सभी रेमेडीज की वजह से आप भी बन गए हैं संतूर मोम। वैसे संतूर मोम से याद आया आपके पास भी होम रेमेडीज तो हैं न जल्दी से भेज दीजिये ताकि देश भर के सदस्य इनका फायदा ले सके और खुद को डॉक्टर के अनावश्यक चक्कर काटने से बचा सके।
– नेहा शर्मा (दुबई)