(Author – Alka)
तपती गर्मी और उसपर मेरी त्वचा का रूखापन,घर से बाहर निकलने ही नहीं दे रहा था।बारिश भी गर्मी कम नहीं कर पाई थी वरन उमस भी अधिक हो गई थी।पर बाहर निकले बिना भी काम कहां चलता है? हिम्मत करके मैं अपना काम समाप्त करके अपनी प्रिय सखी प्रिया के घर ,उससे मिलने चल पड़ी।काफी समय से हम फोन पर ही बात कर रहे थे।
प्रिया से इतने समय बाद समक्ष मिलकर बहुत अच्छा लग रहा था।उसकी आवाज़ में खनक पहले सी थी,पर चेहरे की रंगत मुझे हैरान लिए जा रही थी।आखिर मैंने बेसब्री से पूछ ही लिया कि उसने ऐसा क्या किया कि उसकी बेजान रूखी त्वचा इतनी मुलायम और खिली -खिली लग रही है।इसपर मुस्कुराती हुई प्रिया बोली ” है तो यह राज़ पर चल तुझे बता देती हूं।”
जो प्रिया ने बताया उसे में आप सबको भी बताना चाहूंगी,वो राज़ है bearberry organics का मसूर दाल से बना फेसवॉश और एलोवेरा जैल।इस सौंदर्य प्रसाधन में किसी भी प्रकार के रसायन का प्रयोग नहीं किया गया है।दादी नानी का आजमाया हुआ नुस्खा है जिसे आधुनिक रूप दे दिया गया है ताकि प्रयोग करने में आसानी रहे।
मसूर दाल खाने में बेहद स्वादिष्ट है, वहीं इसको सौंदर्य प्रसाधन के रूप में भी बिना किसी हिचक के प्रयोग किया जा सकता है। फेसवॉश की तरह इस्तेमाल करें और फिर पानी से हटा लें।एक अच्छे स्क्रब का काम करती है।इसके बाद घृत कुमारी यानि एलोवेरा जैल का प्रयोग त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है।इस पुराने,देसी नुस्खे का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है।
प्रिया के चेहरे की रौनक देखने के बाद मैंने भी इसका इस्तेमाल किया और लगभग पंद्रह दिन में ही मुझे इसका बेहद खूबसूरत असर दिखाई दिया।
आज मैं दादी मां को धन्यवाद देती हूं इतने मूल्यवान अनुभव को हम सबके साथ सांझा किया। पुराने अनुभव को नए ,आधुनिक एवं सरलता से प्रयोग किए जाने वाले रूप में ( हम सभी विशेषकर महिलाओं) उपहार स्वरूप देने के लिए bearberry organics का यह कदम सराहनीय है।
हम सबकी हार्दिक शुभकामनाएं साथ हैं। आशा है आप इसी प्रकार के अन्य प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन भविष्य में भी हमें उपलब्ध करवाएंगी।
Author:
Alka