तुम हुस्न परी, तुम जाने जहाँ, तुम सबसे हसीन (नेहा शर्मा – दुबई)
तुम हुस्न परी, तुम जाने जहाँ, तुम सबसे हसीन, तुम सबसे जवां, सौंदर्य साबुन निरमा,
नही मैं बिल्कुल भी निरमा का ऐड नही कर रही हूं, परंतु सोनाली बेन्द्रे को इस ऐड में देखकर सबने यही सोचा था एक समय पर कि हो न हो यह निरमा का कमाल है जिसकी वजह से सोनाली इतनी सुंदर है। परन्तु तब यह कहाँ समझा जाता था कि यह तो सिर्फ ऐड का कमाल है। परन्तु हां एक बात तो सत्य है कि त्वचा खिली खिली जरूर थी और उसका एक कारण था होम रेमेडीज यानी घरेलू नुस्खे।
तुम हुस्न परी, तुम जाने जहाँ, तुम सबसे हसीन (नेहा शर्मा – दुबई) Read More »